बहराइच , अक्टूबर 28 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के चिलवरिया इलाके में स्थित सिंभावली चीनी मिल पर किसानों का एक अरब चार करोड़ रुपये बकाया है। इसी बीच, कंपनी दिवालिया घोषित हो गई है, जिसके चलते इस वर्ष गन्ना क्षेत्र का आवंटन नहीं किया गया है।

बुधवार को दिल्ली में स्थित नेशनल कंपनी लॉ अपीलीय ट्रिब्यूनल में मामले की सुनवाई होनी है। जिला गन्ना अधिकारी आनंद शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि चीनी मिल को हर वर्ष करीब बारह से तेरह हजार हेक्टेयर गन्ना क्षेत्र का आवंटन किया जाता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित