शिवपुरी , जनवरी 09 -- केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस जगतपुर में दो उप डाकघरों का लोकार्पण किया।

कल देर शाम हुए इस आयोजन में श्री सिंधिया ने कहा कि अब डाकघर केवल पत्रों तक सीमित नहीं है वह ग्रामीण भारत की डिजिटल आर्थिक सेवा की रीढ़ बन चुके हैं। आज पासपोर्ट भी डाकघर में बन रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युग है, जहां सरकार खुद नागरिकों के द्वार पर पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि अंत्योदय के संकल्प का सशक्त उदाहरण आज डाकघर हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट तथा बैंकिंग के माध्यम से आज डाकघर गांव का सबसे भरोसेमंद बैंक बन गया है। सुकन्या समृद्धि योजना ने हजारों बेटियों को समृद्धि देकर संबल दिया है और उन्हें सशक्त बनाया है। आने वाले एक वर्ष में इससे 15 से 20 हजार तक खाते खोलने का लक्ष्य रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित