सासाराम,20अक्टूबर (वार्ता) बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत सासाराम विधानसभा सीट के लिये आखिरी दिन नामांकन के लिए पहुंचें सासाराम से (राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार सत्येंद्र साह को पुलिस ने एक आपराधिक मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सासाराम विधानसभा के राजद उम्मीदवार सत्येंद्र शाह आज जैसे ही अपना नामांकन कर बाहर निकले उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।
श्री साह को झारखंड में हुए एक आपराधिक मामले में आरोपित होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।
श्री साह की गिरफ्तारी से इस इलाके में राजद की चुनाव तैयारियों को झटका लग सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित