छपरा , दिसंबर 22 -- स्वतंत्रता सेनानी और हिंदू- मुस्लिम एकता के प्रतीक स्वर्गीय मौलाना मजहरूल हक की जयंती सोमवार को बिहार के सारण जिले में समारोहपूर्वक मनाई गई।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव समेत कई जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मौलाना मजहरूल हक के राष्ट्रप्रेम, सामाजिक न्याय और आपसी सौहार्द के लिये किये गये संघर्ष को याद किया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजन स्थल पर देशभक्ति और प्रेरणा का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित