छपरा , नवम्बर 01 -- बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में स्नान करने गये एक युवक की तालाब में डूब कर मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर टोला, पृथ्वी नगर गांव निवासी निवासी ललन ठाकुर का पुत्र मंटू ठाकुर (23) स्नान करने के लिए पतीला गांव स्थित सरकारी तालाब में गया था। जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित