छपरा , दिसम्बर 31 -- बिहार में सारण के जिला पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बुधवार को किसान(फार्मर) रजिस्ट्री में जिले की अद्यतन उपलब्धि को असंतोषप्रद बताते हुए, इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और इसे तेज करने के निर्देश दिए।

श्री श्रीवास्तव ने आज बुधवार को सम्पूर्ण जिले में जारी की गई किसान रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी कार्य की समीक्षा की और कार्य प्रगति की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया।

पूरे सारण जिला में अभी तक 105298 किसानों का ई-केवाईसी किया गया है। इनमें से 12431 किसानों का किसान रजिस्ट्री हो पाया है।जिलाधिकारी ने ई-केवाईसी एवं किसान रजिस्ट्री के कार्य में गुणात्मक प्रगति लाने का स्पष्ट निदेश दिया। ई-केवाईसी का कार्य कृषि विभाग के किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक द्वारा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन प्रति कर्मी 50 ई-केवाईसी करने के लक्ष्य के साथ कार्य करने को कहा।

बैठक में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 5 प्रखंड पानापुर, बनियापुर, गरखा, एवं इसुआपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित