छपरा , दिसम्बर 11 -- बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरो ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है और वहां रखी नकदी ले कर चंपत हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोविन्दचक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट कर मशीन में रखी हुई राशि चुरा ली है।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सारण के पुलिस अधीक्षक(एसपी) डॉ कुमार आशीष, सोनपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) तथा सोनपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस सबंध में एसपी ने पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार घटनास्थल की वैज्ञानिक एवं तकनीकी जांच के लिए फिंगरप्रिंट ब्यूरो तथा फोटो ब्यूरो की टीमों को बुलाया गया है। साथ ही, डीआईयू टीम द्वारा भी गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एवं मानवीय स्रोतों के आधार पर सभी संभावित पहलुओं की जांच प्रगति पर है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित