छपरा , नवम्बर 25 -- बिहार में सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नवलटोला आमी ओवरब्रिज के समीप सोनपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद कुछ लोग कार से वापस लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो गाड़ी से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस घटना में कार में सवार मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के आमलेई थाना क्षेत्र के ओपीएम कालोनी निवासी संरत्ना महात्मे उर्फ सोनू(32)की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित