छपरा , अक्टूबर 09 -- बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि दाउदपुर गांव निवासी गीता कुंवर (65) शौच करने के लिए गयी हुयी थी। इस दौरान अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। अपराधी उक्त महिला के शव को चंवर में ठिकाना लगा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जलालपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी मिंटू कुमार सिंह को पकड़ कर मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पकड़े गए अपराधी ने इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के बारे में पुलिस को बताया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित