छपरा , अक्टूबर 17 -- बिहार में सारण जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटा में विशेष अभियान के दौरान 83 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि विशेष अभियान के दौरान वारंट में 36, शराब सेवन में 26, शराब कारोबार में 10, जुआ अधिनियम में दो, हत्या के प्रयास में दो, दहेज हत्या में तीन, अपहरण में दो, धोखाधड़ी और पुलिस पर हमला मामले में 01-01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि सम्पूर्ण जिले में यातायात एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 214 वाहनों से तीन लाख पांच हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा देशी शराब 764 लीटर, विदेशी शराब 0.54 लीटर मोटरसाइकिल 08, गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा एक-एक ,बड़ा ड्राम एक, आटोरिक्शा एक ,ताश एक सेट, नकद राशि 1360 के साथ ही एक अपहर्ता को बरामद किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित