छपरा , दिसम्बर 08 -- बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में कीटनाशक दवा खाने से एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि राकेश कुमार राय की पत्नी संगीता देवी (20) ने तेज सिरदर्द होने पर सिरदर्द की दवा की जगह गलती से कीटनाशक दवा खा ली। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित