छपरा , अक्टूबर 13 -- बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जजौली गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह की पुत्री कृतिका कुमारी (05) अपने घर में खेल रही थी। इसी दौरान किसी विषैले सांप ने उसे काट लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित