छपरा , दिसम्बर 08 -- बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुछरी गांव निवासी संतलाल प्रसाद (71)को पिछले दिनों तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी थी। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया था। पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित