छपरा , जनवरी 24 -- बिहार के सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक युवक को बदमाशों ने गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
घायल युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग मोहल्ला निवासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है।
इस संबंध में अविनाश के पिता दिलीप कुमार ने भेल्दी थाना में आवेदन देकर बताया कि वे सपरिवार अपने पैतृक गांव भूमि पूजन के लिये गये थे। इस दौरान कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसे पुलिस ने तत्काल सुलझा दिया था। भूमि पूजन के बाद वे अपने पुत्र को गांव में छोड़कर लौट आये।
आवेदन के अनुसार, जब अविनाश कुमार अकेले मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद उसे इलाज के लिये पटना ले जाया गया, जहां उसकी चिकित्सा जारी है।
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिये जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित