छपरा , अक्टूबर 07 -- बिहार में सारण जिला के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने जिले के 10 शीर्ष अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर मोहल्ला निवासी अपराधी सिद्धार्थ पांडेय के विरुद्ध मुफस्सिल थाना सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्र में लूट, डकैती सहित अन्य अपराधिक मामले पूर्व से ही दर्ज है, जिसकी तलाश करने के साथ ही उसे जिले के 10 शीर्ष अपराधियों में घोषित किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी और पुलिस बल ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित