छपरा , अक्टूबर 15 -- बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन के डब्बे के उपर चढ़ा एक विक्षिप्त युवक उच्च क्षमता तार की चपेट में आने से बुरी तरह से जल गया।

एकमा स्टेशन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि एकमा स्टेशन सहित इसके आस- पास के क्षेत्र में विगत कई दिनों से घूम रहा एक अज्ञात विक्षिप्त युवक स्टेशन पर खड़े ट्रेन के डब्बे के उपर चढ़ गया, जिसके कारण वह बुरी तरह से जल गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने उक्त युवक को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित