छपरा , अक्टूबर 31 -- बिहार में सारण जिले के एक पुलिस अवर निरीक्षक की शुक्रवार को आन ड्यूटी ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि आन ड्यूटी पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रताप मंडल की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई है, जिनके शव को पुलिस लाइन में लाने के बाद सारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस लाइन में उपस्थित जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित