रायपुर , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को सरकारी कामकाज और उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया।
श्री साय ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की शुरुआत में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ''दो वर्ष की उपलब्धियां'' पुस्तक के विमोचन से की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के साथ ही प्राथमिकता गरीब और किसानों को दी गई। पिछली सरकार के समय 18 लाख पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह गए थे। हमने पदभार ग्रहण करते ही पहली किस्त जारी की और कई क्षेत्रों में मकान निर्माण पूरा हुआ ।
श्री साय ने बताया कि किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की जा रही है। साथ ही पूर्ववर्ती सरकार के समय लंबित दो वर्ष का धान बोनस भी उनकी सरकार ने जारी किया।
उन्होंने कहा ''कांग्रेस ने बोनस देने का वादा किया था, लेकिन उसे निभाया नहीं। हमने 13 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की।''उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि इसके अंतर्गत 22 किश्तें अब तक महिलाओं तक पहुंच चुकी हैं। तेंदूपत्ता संग्रहकों को राहत देते हुए समर्थन मूल्य 5000 रुपये प्रति मानक बोरा तय किया गया है। भूमिहीन कृषि मजदूरों को वार्षिक 10 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी के मुद्दे पर कहा कि पिछली सरकार में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा, लेकिन उनकी सरकार ने कठोर कार्रवाई कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया।
उन्होंने कहा "आज अभ्यर्थी पीएससी की चयन सूची के साथ हमसे मिलने आ रहे हैं, यह बढ़ते विश्वास का प्रमाण है।''उन्होंने नक्सल उन्मूलन पर बात करते हुए दावा किया कि डबल इंजन सरकार के प्रयासों से बस्तर में शांति स्थापित हो रही है। उन्होंने कहा ''बेहतर पुनर्वास नीति और मजबूत रणनीति ने नक्सलवाद को कमजोर किया है। अब वहां के गांवों में सड़क, संचार, राशन और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच चुकी हैं।''उन्होंने तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ योजना का ज़िक्र करते हुए बताया कि अब तक पांच लाख से अधिक बुजुर्ग इसका लाभ ले चुके हैं, जिनमें 38 हजार से अधिक रामभक्त अयोध्या दर्शन कर चुके हैं।
औद्योगिक विकास की बात करते हुए साय ने कहा कि नई उद्योग नीति ने छत्तीसगढ़ को निवेश के नए अवसर दिए हैं। उन्होंने कहा ''आठ लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं और 10-12 हजार युवाओं को रोजगार मिला है।'' रायपुर में एयर कार्गो सुविधा और शासन में ई-ऑफिस प्रणाली को भी बड़ी उपलब्धियों में शामिल किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित