रायपुर , नवंबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

यहां आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री साय गुजरात दौरे के दौरान विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे और निवेश तथा कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेंगे। वह विशेष विमान से अहमदाबाद (गुजरात) के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे सीएम डैशबोर्ड, जन शिकायत प्रणाली और 'इन्वेस्ट गुजरात' नीतियों पर प्रस्तुति में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित