मुरैना , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लूट की एक वारदात कर सात साल से फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को मुरैना जिला पुलिस ने आज यहां हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाश जयवीर गुर्जर निवासी ग्राम विंडवा (मुरैना) ने सात साल पहले छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था और वह तभी फरार चल रहा था। आज अंबाह मुरैना मार्ग स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप छुपा हुआ था जिसे एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा और पुलिस सूचना दी। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने उसे एक योजनाबद्ध तरीके से मौके पर ही धार दबोचा।

पुलिस को तलाशी में उसके पास से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस मिला है। पुलिस के अनुसार बदमाश जयवीर गुर्जर के खिलाफ मुरैना ओर छतरपुर जिले के विभिन्न थानों में करीब चौदह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित