अलवर , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अलवर में यातायात पुलिस ने सोमवार को सुबह सख्त और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शहर की सड़कों पर उत्पात मचा रही सात मॉडिफाइड बुलेट मोटर साइकिलों को जब्त किया।

इन मोटर साइकिलों में तेज और अवैध साइलेंसर लगाए गए थे, जिनसे जानवरों जैसी आवाजें निकालकर आमजन को परेशान किया जा रहा था।

यातायात विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक मॉडिफाइड बुलेट मोटर साइिकिलकलों से शहर के विभिन्न इलाकों में घूमकर तेज आवाजें निकालते हैं, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है बल्कि बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को भी भारी परेशानी होती है। इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई।कार्रवाई के दौरान एक बुलेट मोटर साइकिल पर आगे नंबर प्लेट की जगह "पीडब्ल्यूडी विभाग" लिखा हुआ पाया गया, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। पुलिस ने इसे भी जब्त करके नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सरकारी विभाग का नाम लिखकर या फर्जी पहचान दर्शाकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित