भीलवाड़ा , नवंबर 05 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को पानी के टैंकर में छुपाकर लाये जा रहा सात क्विंटल डोडा चूरा बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी महावीर मीणा ने बताया कि खुफिया सूचना मिली थी कि बेंगू (चित्तौड़गढ़) के निवासी रामचन्द्र शर्मा, उसका पुत्र मोनू शर्मा और उनके साथी दिनेश गुर्जर (ट्रैक्टर चालक) डोडा चूरा की तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने गेहुली गांव के पास नाकाबंदी की और एक पानी टैंकर को रोका। तलाशी लेने पर टैंकर के भीतर रखे गये प्लास्टिक के 35 कट्टों में 700 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि मौके पर ट्रैक्टर चालक दिनेश गुर्जर और उसकी मदद के लिये कार से साथ चल रहे देवीलाल शर्मा और मोनू शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद डोडा पोस्त की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित