झुंझुनू , अक्टूबर 27 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को सात किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि बुहाना मोड़ के पास नारनौल-सिंघाना मार्ग पर वाहनों की जांच के लिए नाकाबंदी की गयी थी। इसी दौरान नारनौल की ओर से एक व्यक्ति पीठ पर प्लास्टिक का कट्टा लटकाये पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर वह कट्टा छिपाकर तेजी से वापस नारनौल की ओर मुड़ गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शक होने पर उसे रोका और उसकी तलाशी ली तो कट्टे में अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान कुम्भाराम के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित