आगरा , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने मंगलवार को साइबर ठगी से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 53 एटीएम कार्ड और नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये लोग शातिर अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठगों के संपर्क में थे।

आगरा के थाना साइबर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, फिरोजाबाद और अलीगढ़ के रहने वाले हैं। दो आरोपी पहले भी साइबर ठगी के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इनको ताजगंज इलाके में एक होटल से सभी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आठों आरोपियों में से सबका काम अलग अलग था। जिनमें एक आरोपी रणवीर खातों का इंतजाम करता था और उसके एवज में खाते में आने वाली रकम का दो फीसदी कमीशन लेता था। दिल्ली के रहने वाला एक और आरोपी देवेंद्र पांच साल पहले दुबई रहता था और वहीं पर साइबर ठगों के संपर्क में आया था। दिल्ली वापस आकर जरूरतमंद लोगों के खाते खुलवाता था और उनके कागजात अपने पास रख लेता और उसके एवज के खाता धारक को कुछ रकम देता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित