चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 10 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के साइबर थाना पुलिस ने वाट्सएप पर महिला बनकर विडियो कॉल करके करोड़ों रुपये की सायबर ठगी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को अलवर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि चित्तौडगढ़ निवासी पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की कि उसके पास एक वाटसअप विडियों कॉल आया। जिसमें एक महिला उससे बात करने लगी जिससें कुछ समय पश्चात पुनः फोन कर उसे धमकाकर ब्लेकमेल करने लगी कि वह उनकी बातें एवं विडियों सोशल मिडिया पर अपलोड कर देगी। इसके बाद उसने इसे यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे रुपये एक खाते में स्थानांतरित करवा लिये।
उन्होंने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं मुकेश सांखला के नेतृत्व में पुलिस दल ने तकनीकी सहायता से आरोपी महेन्द्र कुमार बैरवा निवासी न्यू कॉलोनी, वैशालीनगर, अलवर का पता लगाया और उसे अलवर में जाकर पकड़ लिया। बाद में उसे चित्तौड़गढ़ थाने लाया गया। विस्तृत पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित