नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को साइप्रस प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष अनिता डेमेट्रियौ तथा उनके साथ भारत आए शिष्टमंडल का गुरुवार को यहां स्वागत किया और कहा कि उनका युवा नेतृत्व बहुत प्रेरणादायी है।

श्री बिरला ने दोनों देशों के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत-साइप्रस संबंध मैत्री, विश्वास और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं और लंबे समय से दोनों देश गुटनिरपेक्ष आंदोलन के महत्वपूर्ण साथी रहे हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गत जून में साइप्रस यात्रा पर गये थे जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों में नयी मजबूती दी जिसके बाद से दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय संवाद से बहु-क्षेत्रीय सहयोग बढ़ रहा है।

उनका कहना था कि देश की संसद 1.4 अरब लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है। नया संसद भवन आधुनिक तकनीक तथा भारतीय विरासत का संगम है जहां हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम भी पारित किया है। उनका कहना था कि एआई और डिजिटल संसद के माध्यम से संसद की कार्यवाही अधिक पारदर्शी, कुशल और बहुभाषी हो रही है तथा अभिलेखागार को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत का मानना है कि आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक रणनीति बननी चाहिए इसीलिए श्री मोदी के नेतृत्व में भारत जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहा है। उनका यह भी कहना था कि लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) वैश्विक स्तर पर संसदीय प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बन चुका है और भारत साइप्रस की संसद के लिए विशेष क्षमता-विकास कार्यक्रम आयोजित करने को तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित