कौशांबी , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को साँड के हमले में एक वृद्ध किसान की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जुवरा गांव निवासी चंद्रशेखर (80) आज सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे इसी दौरान वहां से गुजर रहे सांड ने उन पर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन तत्काल चंद्रशेखर को नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित