भरतपुर , दिसम्बर 12 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर में पुराने शहर के रामद्वारा के पास गुरुवार देर शाम तेंदुए के हमले में सात वर्षीय विक्रम बंजारा की मौत के 17 घण्टों बाद शुक्रवार को मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ बनी प्रशासनिक सहमति के बाद में शव अस्पताल के शवगृह से लेने के मामले में बना गतिरोध दूर हो गया।
वन विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत के बाद परिजनों के साथ वन विभाग और प्रशासन के बीच लम्बी बातचीत हुई। करीब 17 घंटे के गतिरोध के बीच कई बार समझाने के बाद आखिरकार प्रशासन की परिजनों के साथ विभिन्न मांगों को लेकर सहमति बन गयी।
सूत्रों ने बताया कि मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा, मृतक के आश्रित को वन विभाग में गाइड या स्वयंसेवी योग्यता अनुसार बनाने, मुख्यमंत्री आयुष्मान बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए की सहायता, मुख्यमंत्री सहायता कोष से अधिकतम राशि दिलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलवाने की मांग मानने पर सहमति बन गयी। इसके बाद परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये ले गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित