नरसिंहपुर , दिसम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज लोकायुक्त टीम जबलपुर ने सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे को तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीम के अनुसार गोटेगांव तहसील के सिमरिया सहकारी समिति के प्रबंधक देवी तिवारी से आरोपी ने अक्टूबर एवं नवम्बर का वेतन निकलने के एवज में तीन हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत मिलने पर आरोपी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित