मुरैना , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुरैना में सवारियों से भरा हुआ एक ऑटोरिक्शा अचानक पत्थर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुरैना-अंबाह मार्ग स्थित पीजी कालेज के समीप कल देर रात ये हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने रिक्शे के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार घायलों में से दो की हालत अधिक गंभीर बताई जाती है।
पुलिस के अनुसार पीजी कालेज के समीप सब्जी विक्रेता सुबह बड़े-बड़े पत्थर लाकर सड़क किनारे लगा लेते हैं और मंडी बंद होने के बाद उन पत्थरों को सड़क पर छोड़ जाते हैं, जिससे वे पत्थर हादसों को अंजाम देते हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित