जयपुर , दिसंबर 31 -- सरफराज खान (157) की तूफानी शतकीय, मुशीर खान (60) और हार्दिक तामोरे (53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मुम्बई ने बुधवार को एलीट ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के खिलाफ आठ विकेट पर 444 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
आज यहां गोवा ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने आठवें ओवर में 31 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (11) का विकेट गंवा दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मुशीर खान ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई। 21वें ओवर में दर्शन मिसाल ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। यशस्वी जायसवाल ने 64 गेंदों में छह चौके लगाते हुए 46 रन बनाये।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सरफराज खान ने मुशीर खान के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 31वें ओवर में दीपराज गांवकर ने मुशीर खान को अपना शिकार बनाकर इस साझेदारी का अंत किया। मुशीर खान ने 66 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 60 रनों की पारी खेली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित