अलवर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में अलवर जिले में पंचायत समिति मालाखेड़ा की सालपुर ग्राम पंचायत के सरपंच को पद से हटा दिया गया है।

जिला परिषद अलवर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र गौरव की जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि ग्राम सालपुर में रामस्वरूप जोगी के घर से तेजराम के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य में गड़बड़ी की गई थी। इस मामले की रिपोर्ट जिला परिषद से शासन को भेजी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पंचायती राज विभाग ने सरपंच इमरान खान को प्रशासक पद से पदमुक्त करने के आदेश जारी किए हैं।

राज्य सरकार के आदेश से 11 फरवरी 2025 के तहत इमरान खान को पहले ग्राम पंचायत सालपुर का प्रशासक नियुक्त किया गया था। अब जांच में दोषी पाए जाने पर उन्हें पद से हटा दिया गया है। आदेश अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उप सचिव त्रिलोक चंद मीना द्वारा जारी किया गया है। विभाग ने अलवर की जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला को निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायत सालपुर में नए प्रशासक की नियुक्ति करके विभाग को अवगत कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित