जयपुर , नवंबर 26 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा है कि यह देश का दुर्भाग्य है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के लिए इतना कुछ किया, लेकिन उसे भुला दिया गया।

श्री शर्मा बुधवार को यहां अमर जवान ज्योति पर यूनिटी 150 के यमुना प्रवाह यात्रा कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास के पृष्ठों से उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जिस सम्मान के हकदार थे, वह उन्हें नहीं दिया गया। अब तक किन लोगों का महिमा मंडन किया जाता रहा है, उन्हें सब लोग जानते हैं। देश की आजादी के लिए केवल एक परिवार के योगदान का गुणगान किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित