सिरसा , दिसंबर 11 -- हरियाणा के सिरसा में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
जिले में नशा तस्करी नेटवर्क को तोडऩे के लिए जिला पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में चौकी चौटाला पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जगदीश पुत्र फूला राम निवासी सालीवाला जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है ।
जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला पीएसआई सतपाल ने बताया कि दो दिन पहले ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत उन्होंने अपनी टीम के साथ नशा तस्करी के संबध में विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर साबूआना रोड़ चौटाला पर नाकांबदी की हुई थी। सूचना के अनुसार कुछ देर बाद एक सफेद रंग की गाड़ी आती दिखाई दी। कार चालक को रूकने का इशारा किया तो कार चालक ने सरकारी गाड़ी को सीधी टक्कर मार दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित