समस्तीपुर, सितंबर 25 -- िहार में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर चौक के समीप अपराधियों ने गुरुवार की रात करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी (50) आज रात सातनपुर चौक के पास थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
इधर हत्याकांड के खिलाफ मुखिया समर्थकों ने शव के साथ घटनास्थल पर एन.एच. 28 को जाम कर दिया है। जाम के कारण मुसरीधरारी -बरौनी मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित