समस्तीपुर , अक्टूबर 05 -- बिहार में समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रविवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खानपुर थाना क्ष्रेत्र के खानपुर गांव निवासी राम नरेश महतो का पुत्र राहुल कुमार (26) शहर के काशीपुर के भवानी रोड स्थित किराये के मकान में रहता था। राहुल का शव आज सुबह उसके कमरे मे पाया गया। राहुल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आशंका है कि राहुल के रूम पार्टनर ने ही किसी विवाद के कारण उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित