कोझिकोड , जनवरी 26 -- केरल के सबरीमला में कथित सोना चोरी मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केंद्रीय एजेंसी के कहने पर मामले में दर्ज बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सौंपने का फैसला किया है।

धन शोधन के मामले में जांच कर रही ईडी को आरोपियों और गवाहों के बयान सौंपे जाएंगे। ईडी के अधिकारी मंगलवार को एसआईटी कार्यालय में जाकर जांच टीम से चर्चा करेंगे और आवश्यक बयान हासिल करेंगे।

एसआईटी प्रमुख एच वेंकटेश ने बताया कि ईडी ने पहले आरोपियों और गवाहों के बयान उन्हें देने का अनुरोध किया था। अगर उन्हें दस्तावेज नहीं दिये गये तो एक और कानूनी विवाद हो सकता था। एसआईटी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने ऐसे विवाद से बचने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि ईडी ने 20 जनवरी को सबरीमला सोना लूट मामले में संभावित धन शोधन लेन-देन की जांच के तहत बड़े पैमाने पर सभी आरोपियों के घरों और संबंधित ठिकानों पर छापे मारे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित