भरतपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में धौलपुर में गुरुवार सुबह गडरपुरा चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर कॉलोनी वासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात ठप कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान लोगों ने सड़क पर बैठकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। कालोनी वासियों का आरोप है कि पिछले दो वर्ष से क्षेत्र में नियमित सफाई नहीं हुई है। इसके कारण सीवर का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है। इससे न केवल आवागमन में परेशानी होती है, बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चे अक्सर इस गंदे पानी में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसके अलावा, दोपहिया वाहन चालक भी फिसलकर घायल हो चुके हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, इस समस्या को लेकर प्रशासन और नगर परिषद में कई बार शिकायतें की गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित