मुंबई , अक्टूबर 27 -- सन नियो के नये शो 'सत्या साची' का नया प्रोमो रिलीज हो गया है।
शो 'सत्या साची' अपने पहले ही प्रोमो के बाद से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रोमो में दर्शकों को दो मजबूत और प्रेरणा देने वाली बहनों सत्या और साची से परिचय कराया गया था, जो इस कहानी का केंद्र हैं। अब शो का नया प्रोमो रिलीज होने के साथ ही यह उत्साह दोगुना हो गया है,क्योंकि इसमें इस शो के दो मुख्य पुरुष किरदार नजर आ रहे हैं। दर्शक जल्द ही भरत नारंग को विक्रांत और आकाश खंडेलवाल को शौर्य की भूमिका में देखेंगे, जो इस भावनात्मक सफर में और गहराई जोड़ेंगे।
अभिनेता आकाश खंडेलवाल ने कहा, "मैं शौर्य का किरदार निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। इसमें कई लेयर्स हैं और यह नॉर्मल टीवी शोज से बहुत अलग है। इस कहानी में कई मोड़ और उतार चढ़ाव हैं जो इसे और दिलचस्प बनाते हैं।थोड़ी सी घबराहट ज़रूर है, लेकिन मैं पूरी मेहनत करूँगा ताकि शौर्य को एक ऐसा जिवंत किरदार बना सकूँ कि दर्शक उसे हमेशा याद रखें और उससे अपना जुड़ाव महसूस करें।"भरत नारंग ने कहा ,"'सत्या साची'में विक्रांत का किरदार निभाना मेरे लिए एक नया और अनोखा अनुभव है। इस भूमिका ने मुझे अपने अभिनय के नए आयाम खोजने का अवसर दिया है। कहानी बेहद ताजी और अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया मोड़ और अनोखे सरप्राइज दर्शकों को बेहद पसंद आएँगे।"शो 'सत्या साची' 10 नवम्बर 2025 से रात आठ बजे सन नियो पर प्रसारित होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित