लखनऊ , दिसम्बर 10 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने की दशा में गरीब महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये दिए जाएंगे।

श्री यादव ने गुरुवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यह योजना महत्वपूर्ण होगी और गरीबी में राहत देगी। एक निजी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि "बहुत सारी माताएं-बहनें 10 हजार रुपये का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया।" उनके अनुसार समाजवादी पार्टी ने इस बार इससे बेहतर योजना की तैयारी कर ली है।

अखिलेश यादव ने बताया कि 40 हजार रुपये सालाना देने की उनकी योजना का आधार समाजवादी पेंशन योजना से मिला अनुभव है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने पहले गरीब महिलाओं को 500 रुपये मासिक पेंशन देना शुरू किया था, जिसे आगे चलकर ढाई हजार रुपये करने की तैयारी की गई थी।

उन्होंने कहा, "हमने भाजपा से सीखकर हिसाब लगाया। अगर हमारी माताओं-बहनों ने जो पैसा खोया है 500-500 रुपये जोड़कर देखें तो लगभग तीन हजार रुपये महीना बनता है। इसे 12 महीनों से गुणा किया तो हुआ 36 हजार। अब कई सालों से वे ये पैसे नहीं पा रही हैं, उसका ब्याज जोड़ दें तो कुल राशि 40 हजार रुपये बनती है।"श्री यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना को उन्हीं वादों का विस्तार बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित