श्रीगंगानगर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को देर रातपुलिस ने तीन हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 70.56 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस दल ने उद्योग विहार क्षेत्र में गश्त के दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी लेने पर इनके पास से 50 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान अमरसिंह और प्रेमसिंह के रूप में हुई। दोनों चूनावढ़ थाना क्षेत्र के चक 23-जीजी के निवासी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित