बैतूल , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की सतपुड़ा पर्वतमाला के घोड़ाडोंगरी और शाहपुर क्षेत्र में जमीन के भीतर बड़े पैमाने पर मीथेन गैस का भंडारण मिला है।

नोएडा स्थित इन्वेनायर पेटोडायन कंपनी द्वारा किए गए सर्वे में 5 स्थानों पर 37 हजार 313 हेक्टेयर क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली ज्वलनशील और शुद्ध मीथेन गैस की पुष्टि हुई है। कंपनी जनवरी 2026 से मीथेन गैस निकालने का काम शुरू करेगी।

कंपनी ने 1771 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस लेकर सर्वे शुरू किया था। सर्वे पूरा होने के बाद अब पांच गैस गैदरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही 22 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी जनवरी से शुरू होगा। पाइप लाइन का रूट तथा गैदरिंग प्लांट की लोकेशन कंपनी द्वारा चिन्हित कर ली गई है।

बैतूल में निकली मीथेन गैस को पहले गैस गैदरिंग स्टेशनों पर प्रोसेस और कंप्रेस किया जाएगा। इसके बाद यह गैस बैतूल के कोसमी औद्योगिक क्षेत्र सहित मंडीदीप, देवास और इंदौर के औद्योगिक क्षेत्रों में सप्लाई की जाएगी। साथ ही बैतूल शहर के घरों तक मीथेन पहुंचाने के लिए छोटी पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने की भी योजना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित