श्रीगंगानगर , नवंबर 08 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात ट्रैक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जगदीश नायक बसंत सिंह के साथ मोटर साइकिल से रात आठ बजे अपने गांव चक पांच-जी (छोटी) सहारणावाली लौट रहा था कि मिर्जावाला गांव से आगे चक 11 क्यू बख्ताना के पास रात करीब आठ बजे विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गयी। इससे जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंगानगर के सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित