जगदलपुर , अक्टूबर 21 -- जगदलपुर में एक सड़क दुर्घटना में पूर्व पार्षद की मौत हो गयी। सूचना के मुताबिक परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक सड़क हादसे में शहर की पूर्व पार्षद एवं महात्मा गांधी आंचलिक चिकित्सालय (मेकाज) में कार्यरत वार्ड आया राखी साव (40 वर्ष) की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मेकाज के अधीक्षक तत्काल अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राखी साव दोपहर के समय अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्हें इतनी गंभीर चोटें आईं कि घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

राखी साव पूर्व में प्रतापगंज पारा की पार्षद के रूप में कार्य कर चुकी हैं। पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुटी हुई है और दोषी वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित