जालंधर , जनवरी 01 -- नव वर्ष की पूर्व रात्रि को जालंधर के रायपुर अड्डा गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गईऔर चार घायल हो गए।

सहायक पुलिस निरीक्षक सतनाम सिंह ने गुरुवार को बताया कि मकसूदां थाना इलाके के रायपुर अड्डा गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार इनोवा कार ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो रिक्शा कंट्रोल से बाहर हो गया और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी इनोवा कार ड्राइवर टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में ऑटो चालक जालंधर के ऋषि नगर का रहने वाला सुनील कुमार की ईलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों की उम्र 19-20 साल बताई जा रही है और वे स्टूडेंट थे। घायलों में चार स्टूडेंट शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी पीड़ित कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और जालंधर के एक कॉलेज में पढ़ रहे थे।

घायलों को जालंधर के कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों की पहचान प्रिंस पुत्र रामकरण और करण पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है, जो शाहबाद, कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान जतिंदर का बेटा चित्रम, जसविंदर सिंह का बेटा खुशप्रीत, जसविंदर सिंह का बेटा करमवीर, गुरमेला का बेटा विक्की (सभी शाहबाद, कुरुक्षेत्र के रहने वाले) के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही मकसूदां थाने की पुलिस और रोड सेफ्टी फोर्स की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित