प्रयागराज , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र बनकट में कानपुर-वाराणसी हाईवे पर रविवार को एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया की ट्रेलर एवं ट्रक दोनों वाराणसी की तरफ जा रहे थे कि ट्रक चालक को झपकी आ जाने से आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया। भीषण टक्कर के चलते ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गया के वर्सा निवासी राहुल गोस्वामी (35) के रूप में हुई है। घायल खलासी महताब आलम (30) गया का निवासी है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद चालक के फंसे हुए शव को बाहर निकाला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल खलासी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित