हरदोई , नबम्बर 19 -- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज लखनऊ हाईवे पर बघौली थाना क्षेत्र में खजूरमई तिराहा के पास गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से टकराकर एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में घुस गई जिससे एक यात्री मौत हो गयी एवं 16 अन्य घायल हो गए।

बस में करीब पचास लोग सवार थे। घायलों में छह की हालत अधिक खराब होने के कारण उन्हें संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है यहां पर दो यात्रियों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ निजी बस अड्डे से बुधवार की दोपहर करीब एक बजे एक निजी बस पचास सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। इसी बीच रास्ते में हरदोई लखनऊ हाईवे पर बघौली थाना क्षेत्र में खजूरमई तिराहा के पास गलत दिशा से आ रहे वाहन से तेज़ रफ़्तार निजी बस टकरा गयी जिससे बस का आधा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि दो यात्रियों की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है शेष मरीजों का इलाज चल रहा है। घायलों में संडीला कोतवाली क्षेत्र के सन्दरिया बाग पुरानी गल्ला मंडी निवासी लालता प्रसाद की 60 वर्षीय पत्नी सुषमा व सुशील (45) सुरसा थाना क्षेत्र के बर्रा डाल निवासी पंकज की पत्नी 35 वर्षीय छोटी बिटिया बघौली थाना क्षेत्र के भीठादान निवासी मनीष की पत्नी 30 वर्षीय रोशन बघौली थाना क्षेत्र के आदिलपुर मजरा भेलावा निवासी राजेश 45 वर्ष हरियावां थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी रामाश्रय की 45 वर्षीय पत्नी चमेली के अधिक चोट आई हुई है। जिनका इलाज के लिए 00 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों को हल्की चोट होने के कारण व प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए। सीओ बघौली प्रवीण कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित