श्रीगंगानगर , नवम्बर 09 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र में कल देर रात ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से ई रिक्शा चालक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पदमपुर मार्ग पर चक 6-ए में पावर हाउस के निकट मक्खन सिंह (45) दिन भर श्रीगंगानगर शहर में ई-रिक्शा चलाकर रात को घर लौट रहा था। रात करीब आठ बजे पदमपुर मार्ग पर पहुंचते ही पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित