भरतपुर , नवम्बर 21 -- राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर कार्यालय लौट रहे एक पटवारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पुलिस सू्त्रों ने बताया कि गांगरौली हल्का के पटवारी कुलदीप शर्मा हल्का क्षेत्र से कार्य करके मोटर साइकिल से उप तहसील आ रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने वाटर बॉक्स के पास उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित