नयी दिल्ली , अक्टूबर 25 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शनिवार को यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास निर्माणाधीन छठ घाट पर पहुंचे और सफाई कार्य में योगदान दिया।
इस दौरान श्री सचदेवा ने संवाददाताओं से कहा, " यहां छठ पूजा के लिए घाट निर्माण करवा कर हमने लक्ष्मी नगर, पांडव नगर सहित आसपास के चार पांच किलोमीटर में बसे बिहार समाज के लोगों की आकांक्षा पूरी की है।" उन्होने कहा कि केजरीवाल सरकार धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्वों में बाधा डालती थी, लेकिन भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार जन- जन के पर्वों को उत्सव उत्साह दे रही है।
इस मौके पर श्री सचदेवा के साथ बिहार जागरण मंच के संरक्षक एवं नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) सदस्य दिनेश प्रताप सिंह, विधायक अभय वर्मा, शाहदरा जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक गाबा, दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष संतोष ओझा, पार्षद संदीप कपूर, श्रीमती नीलम नीतू चौधरी और श्री रामकिशोर शर्मा भी मौजूद थे।
श्री सिंह ने कहा कि श्री सचदेवा और दिल्ली सरकार द्वारा यमुना बैंक मैट्रो स्टेशन के पास यह छठ घाट पुनः चालू करवाने के लिए पूर्वी दिल्ली के पूर्वांचलवासी और बिहार जागरण मंच उनके आभारी हैं।
गौरतलब है कि श्री सिंह के नेतृत्व में पूर्वी दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सचदेवा से शुक्रवार को मुलाकात की थी और उनसे यमुना बैंक मैट्रो स्टेशन से पंटून पुल से नीचे बने छठ घाट को खुलवाने की गुजारिश की।
इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने श्री सचदेवा को एक ज्ञापन सौंपा और बताया कि 2020 में अरविंद केजरीवाल सरकार ने यमुना बैंक मैट्रो स्टेशन से पंटून पुल से नीचे जा कर छठ पूजा करने पर रोक लगा दी थी। इस रास्ते को छठ व्रतियों के लिए पुन: खुलवाया जाए। इसके बाद श्री सचदेवा ने क्षेत्रीय अधिकारियों से बात कर घाट निर्माण की अनुमति दिलवाई और घाट निर्माण कार्य शुरू करवाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित